लातूर, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में बृहस्पतिवार को स्कूल के बच्चों को घुमाने ले जा रही एक बस के पलट जाने से कुछ छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। बस में 39 छात्र और शिक्षक सहित सात लोग सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोलापुर जिले के मंगलवेढ़ा में तड़के करीब 3:30 बजे हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लातूर के चाकुर तहसील के शिवनखेड़ में श्री गणेश विद्यालय के कक्षा आठवीं से दसवीं के छात्र अपनी स्कूल ‘ट्रिप’ में कोल्हापुर और पन्हाला किले की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे रवाना हुई इस निजी बस में कुल 46 लोग सवार थे जिनमें 21 छात्र, 18 छात्राएं, छह शिक्षक और एक कर्मचारी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह मंगलवेढ़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ सभी छात्रों और अन्य व्यक्तियों को दोपहर तक अस्पताल लाया गया था। इनमें से लगभग 15 छात्रों को मामूली चोटें आई थीं, कुछ का एक्स-रे किया गया। सभी छात्र ठीक हैं और उन्हें शाम चार बजे के आसपास छुट्टी दे दी गई।’
भाषा शुभम अविनाश शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बस पुल से सूख चुकी नदी में गिरी, पांच लोग…
22 mins agoठाणे के व्यापारी पर हमले के दो वर्ष बाद पांच…
2 hours ago