ठाणे: Brother gifted 2 kg tomatoes to his sister देश में टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को जन्मदिन पर तोहफे में चार किलोग्राम से अधिक टमाटर मिले हैं। टमाटर जो कुछ दिन पहले 20 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी अब 140 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है जिसकी वजह से आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल हो रहा है।
Read More: इस राज्य के CM ने ओवैसी को दिया है UCC के विरोध का भरोसा, भेंट-मुलाक़ात में हुई चर्चा
Brother gifted 2 kg tomatoes to his sister कल्याण के कोछाडी में रहने वाली सोनल बोरसे को रविवार को जन्मदिन पर रिश्तेदारों ने चार किलोग्राम से अधिक टमाटर तोहफे में दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला केक काट रही है और बगल में टमाटर से भरी एक टोकरी रखी है।
Read More: माउंट एवरेस्ट के पास क्रैश हुआ नेपाल का हेलीकॉप्टर, 6 लोगों की हुई मौत
संवाददाताओं से बात करते हुए बोरसे ने कहा कि वह अपने भाई, चाचा और चाची से मिले तोहफे से बहुत खुश हैं। मुंबई में नासिक, जुन्नार और पुणे से टमाटरों की आपूर्ति की जाती है। हालांकि, टमाटर किसानों को बेमौसमी बारिश और बिपरजॉय तूफान से नुकसान का सामना करना है।