मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) अभिनेता बमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
प्राइम वीडियो ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।
ईरानी ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ मिलकर इसे लिखा है और इसका निर्माण भी किया है। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है।
ईरानी ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘द मेहता ब्वॉयज’ का निर्माण करना एक बेहद संतोषजनक यात्रा रही है। इस फिल्म ने मुझे एक नया रचनात्मक रास्ता तलाशने का मौका दिया।’’
इस फिल्म में अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप भी नजर आएंगे।
‘द मेहता ब्वॉयज’ का निर्माण चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर द्वारा किया गया है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)