रायगढ़ में झरने में डूबने के दो दिन बाद ट्रैकर का शव बरामद |

रायगढ़ में झरने में डूबने के दो दिन बाद ट्रैकर का शव बरामद

रायगढ़ में झरने में डूबने के दो दिन बाद ट्रैकर का शव बरामद

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : July 1, 2024/3:39 pm IST

पुणे, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को 38 वर्षीय ट्रैकर का शव बरामद किया गया, जो एक छोटे से झरने में बह गया था। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को पश्चिमी घाट के तहमिनी में हुई। उन्होंने बताया कि पूर्व सैन्यकर्मी स्वप्निल धावड़े लगभग 30 लोगों के समूह के साथ ट्रेकिंग कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में धावड़े एक छोटे से झरने में कूदते और बाहर निकलने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वह फिसल गए और तेज बहाव में बह गए।

अधिकारी ने बताया कि एक तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें शिवदुर्ग ट्रैकिंग क्लब के स्वयंसेवक भी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) के पंकज देशमुख ने बताया कि धावड़े का शव मनगांव में बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)