ठाणे, छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक बुजुर्ग सोमवार देर रात अपने फ्लैट में मृत मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि फिलहाल मौत का समय और कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तड़वी ने बताया कि देर रात 12.26 बजे स्थानीय अग्निशमन केंद्र को सिद्धेश्वर तालाब के पास हंस नगर इलाके में स्थित एक फ्लैट में एक बुजुर्ग का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
तड़वी के अनुसार, पड़ोसियों ने पहले ही फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों को फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया था।
तड़वी के मुताबिक, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसके मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
तड़वी ने बताया कि मौके पर पहुंची नौपाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र मोदी महायुति
1 hour agoखबर रक्षा नौसेना मोदी नौ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी आठ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी सात
2 hours ago