बीएमसी अधिकारी ने इटली में 'आयरनमैन' ट्रायथलॉन पूरा किया, कहा- काम के साथ फिटनेस भी जरूरी |

बीएमसी अधिकारी ने इटली में ‘आयरनमैन’ ट्रायथलॉन पूरा किया, कहा- काम के साथ फिटनेस भी जरूरी

बीएमसी अधिकारी ने इटली में 'आयरनमैन' ट्रायथलॉन पूरा किया, कहा- काम के साथ फिटनेस भी जरूरी

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 02:13 PM IST, Published Date : September 25, 2024/2:13 pm IST

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) इटली में संपन्न ‘आयरनमैन इटली एमिलिया रोमाग्ना’ ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मुंबई नगर निगम के उपायुक्त विश्वास मोटे ने उम्मीद जताई है कि उनकी उपलब्धि दूसरों को भी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मोटे ने 21 सितंबर को इटली के सर्विया में आयोजित ट्रायथलॉन को पूरा करने में 15 घंटे, 25 मिनट और चार सेकंड का समय लिया।

इस आयोजन में दुनिया भर से 2,439 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें भारत के 28 प्रतियोगी शामिल थे।

इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में एड्रियाटिक सागर में तैरना, साइकिल चलाना और दौड़ना शामिल था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोटे उन लोगों में से थे जिन्होंने इस आयोजन को पूरा किया और प्रतिष्ठित ‘आयरनमैन’ का खिताब जीता।

मोटे के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘प्रतिष्ठित आयरनमैन खिताब हासिल करना गर्व की बात है। काम में व्यस्त होने के बावजूद सभी को शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। स्वस्थ शरीर आपको बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता दूसरों को फिटनेस और व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करेगी।’’

नवंबर 2022 में, मोटे ने गोवा में ‘आयरनमैन 70.3’ पूरा किया।

वह वर्तमान में बीएमसी में उपायुक्त (सर्किल-3) और सहायक आयुक्त (एम-वेस्ट वार्ड) के पद पर हैं।

नगर निकाय ने कहा कि मोटे लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी सक्रिय हैं।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)