बीएमसी ने नारायण राणे के बंगले के नाम पर जारी किया नोटिस |

बीएमसी ने नारायण राणे के बंगले के नाम पर जारी किया नोटिस

बीएमसी ने नारायण राणे के बंगले के नाम पर जारी किया नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: February 18, 2022 8:47 pm IST

मुम्बई, 18 फरवरी (भाषा) शिवसेना और भाजपा के बीच जारी वाकयुद्ध के बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पॉश इलाके जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है।

‘आदिश’ नामक यह बंगला मुम्बई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र के पश्चिमी सिविक वार्ड में है। बृहस्पतिवार को बीएमसी के सहायक अभियंता (भवन एवं फैक्टरियां) ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया। वैसे तो नोटिस पर किसी का नाम नहीं है लेकिन बीएमसी सूत्रों ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगर पालिका ऐसा नोटिस जारी करती है।

इस नोटिस की एक प्रति पीटीआई-भाषा के पास है जिसमें कहा गया है कि बीएमसी अधिकारी ‘‘सहायकों या कर्मियों के साथ 18 फरवरी को या उसके बाद किसी दिन जुहू के सीटीएस नं 997 और 997 ए पर स्थित आदिश बंगाला परिसर में पहुंचेंगे।’’

सूत्रों के अनुसार इस बीच, शिवसेना द्वारा शासित बीएमसी की एक टीम शुक्रवार शाम को मौके पर गयी थी लेकिन बिना किसी कार्रवाई के वह लौट आयी क्योंकि राणे परिवार का कोई सदस्य बंगले पर मौजूद नहीं था।

महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि सभी जरूरी जानकारी होने के बाद ही वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करेंगी।

पिछले कुछ दिनों से शिवसेना और भाजपा के नेता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)