महाराष्ट्र कांग्रेस की ब्लॉक इकाइयों को एआईसीसी की पहल के तहत मजबूत किया जाएगा: सपकाल |

महाराष्ट्र कांग्रेस की ब्लॉक इकाइयों को एआईसीसी की पहल के तहत मजबूत किया जाएगा: सपकाल

महाराष्ट्र कांग्रेस की ब्लॉक इकाइयों को एआईसीसी की पहल के तहत मजबूत किया जाएगा: सपकाल

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 7:03 pm IST

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को कहा कि पार्टी की प्रखंड इकाइयों को मजबूत किया जाएगा और इस संबंध में पर्यवेक्षकों से 15 दिन में समीक्षा रिपोर्ट मांगी गई है।

सपकाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रखंड इकाइयों को मजबूत करने का निर्णय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की देश भर में जिला इकाइयों को मजबूत करने की जारी पहल के अनुसार किया गया है।

सपकाल ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जिला इकाई प्रमुख तीन अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस आठ अप्रैल से अहमदाबाद में शुरू होने वाले दो दिवसीय एआईसीसी सत्र से पहले जिला इकाई प्रमुखों से फीडबैक ले रही है। सत्र में राष्ट्रीय चुनौतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से संबंधित मतदाता सूचियों में कथित विसंगतियों पर इस सत्र में चर्चा होने की संभावना है।

भाषा वैभव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)