भाजपा और राकांपा ने ‘दोस्ताना मुकाबले’ के प्रस्ताव की खबरों को खारिज किया |

भाजपा और राकांपा ने ‘दोस्ताना मुकाबले’ के प्रस्ताव की खबरों को खारिज किया

भाजपा और राकांपा ने ‘दोस्ताना मुकाबले’ के प्रस्ताव की खबरों को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 12:16 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 12:16 pm IST

पुणे, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपने महायुति सहयोगियों राकांपा और शिवसेना के प्रत्याशियों का अधिक समर्थन करेगी और उन्होंने उन सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबले’ के प्रस्ताव की खबरों से इनकार किया जहां सहयोगी दलों के बीच खींचतान है।

उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने भी मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि भाजपा ने राज्य की 25 विधानसभा सीटों पर दोस्ताना मुकाबले का प्रस्ताव दिया है।

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।

बावनकुले मंगलवार को एक खबर के बारे में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि भाजपा ने उन 25 निर्वाचन क्षेत्रों में दोस्ताना मुकाबले का प्रस्ताव रखा है, जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों के बीच खींचतान है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये खबरें निराधार हैं। भाजपा, राकांपा और शिवसेना के उम्मीदवारों का अधिक समर्थन करेगी।’’

नागपुर में अपने बेटे की ऑडी कार से हुई दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि, ‘‘मामले की जांच होने दीजिए। चाहे मेरा बेटा हो या किसी का बेटा, जो भी नियम हैं, उन्हें लागू किया जाना चाहिए। यह पुलिस के लिए जांच का विषय है, मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि कोई घायल नहीं हुआ।’’

पवार ने पत्रकारों से कहा कि उनके नेतृत्व वाली भाजपा, शिवसेना और राकांपा मिलकर सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए टिकट बंटवारे के मुद्दों को सुलझाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस खबर के बारे में नहीं जानता जिसका आप उल्लेख कर रहे हैं। मैंने अमित भाई (केंद्रीय मंत्री अमित शाह) से मुलाकात की थी क्योंकि वह सोमवार को मुंबई में थे। मैंने उनसे सोयाबीन, कपास की कीमत के मुद्दों, प्याज निर्यात में प्रतिबंध पर बात की थी। खबर गलत है।’’

यह पूछे जाने पर कि अगर तीनों दल आम सहमति बनाने में विफल रहे तो क्या कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो सकता है, उन्होंने कहा कि यह सब अटकलें हैं।

पवार ने कहा, ‘‘हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा कर ली है, कुछ सीटों पर चर्चा बाकी है। जब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा तो हम सूचित करेंगे।’’

उन्होंने राकांपा के अकेले चुनाव लड़ने के दावों को भी खारिज कर दिया।

भाषा

यासिर गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)