मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मेघना बोर्डिकर ने सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो पर आपत्ति जताई और दावा किया कि यह वीडियो भ्रामक है।
वीडियो में उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में एक फोल्डर में 500 रुपये के दो नोट रखते हुए दिखाया गया है।
विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए बोर्डिकर ने कहा कि उन्हें सुबह बुखार महसूस हो रहा था इसलिए वह दवाइयां खरीदना चाहती थीं।
उन्होंने बताया कि इसी वजह से उन्होंने नोट निकालकर एक फोल्डर में रख लिया ताकि उसे अपने निजी सहायक को दे सकें।
उन्होंने कहा कि गलत धारणा बनाने के लिए वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया जा रहा है।
कुछ विधायकों ने जब सदन में ऐसा वीडियो बनाए जाने पर आश्चर्य जताया तो मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि इसे कार्यवाही के सीधे प्रसारण से लिया गया होगा।
भाजपा विधायक राम कदम और कुछ अन्य सदस्यों ने मांग की कि वीडियो को हटाया जाना चाहिए और मीडिया से कहा जाना चाहिए कि वह इसे प्रसारित नहीं करे।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र चुनाव देवड़ा
8 hours ago