भाजपा नेता किन्हालकर राकांपा (एसपी) में शामिल, अजित खेमे के विधायक ने शरद पवार से की मुलाकात |

भाजपा नेता किन्हालकर राकांपा (एसपी) में शामिल, अजित खेमे के विधायक ने शरद पवार से की मुलाकात

भाजपा नेता किन्हालकर राकांपा (एसपी) में शामिल, अजित खेमे के विधायक ने शरद पवार से की मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 11:37 PM IST
,
Published Date: July 20, 2024 11:37 pm IST

पुणे, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता माधवराव किन्हालकर शनिवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा के कई नेता शरद पवार के खेमे में शामिल हुए थे।

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के एक संकेत के तौर पर अजित पवार खेमे के सदस्य एवं विधायक अतुल बेनके ने दिन में शिरुर के सांसद अमोल कोल्हे के पुणे आवास पर शरद पवार से मुलाकात की थी।

अजित पवार नीत राकांपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल ने हाल ही में पुणे में शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी और ओबीसी-मराठा विवाद के समाधान में उनके हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि किन्हालकर इससे पहले भोकर के विधायक रह चुके हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल होने से पहले तक कर रहे थे।

हाल में हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाडी के शानदार प्रदर्शन करने के कारण महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव देखने को मिला है।

किन्हालकर ने भाजपा का साथ छोड़ने के पीछे पार्टी के ‘बदले हुए चरित्र’ को कारण बताया। साथ ही उन्होंने भाजपा पर ‘राष्ट्रद्रोह’ का आरोप लगाया।

किन्हालकर ने पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में राकांपा (एसपी) की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”जिस भाजपा में मैं शामिल हुआ था और आज जो भाजपा देख रहा हूं, उसमें बहुत अंतर है। वैसे तो वे राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लोगों के मुद्दों की बात करते हैं, सिंचाई की भी बात करते हैं, लेकिन उनका काम राष्ट्रद्रोह को बढ़ावा देता है न कि राष्ट्रहित को।”

इस रैली में शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुई थीं।

भाषा प्रीति अमित

अमित

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers