Mumbai air hostess murder case

Mumbai air hostess murder case: एयर होस्टेस की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, छग के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से जुड़े हैं तार

Mumbai air hostess murder case: एयर होस्टेस की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, छग के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से जुड़े हैं तार

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2023 / 01:58 PM IST
,
Published Date: September 4, 2023 1:28 pm IST

महाराष्ट्र। मुंबई से पवई में एक एयर होस्टेस (Air Hostess Rupal Ogre) का उसके फ्लैट से संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक लड़की (Air Hostess Rupal Ogre) ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हालही में उसका चयन हुआ था। लड़की की पहचान रूपल ओगरे के रूप में हुई है। वहीं, जानकारी मिली है कि मृतका रूपल ओगरे छग पुलिस के इनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी अजीत ओगरे की (भतीजी) रिश्तेदार है।

Read More: Free Apple Tv subscription: ग्राहकों की मौज ही मौज.. फ्री में मिल रहा है Apple TV+सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाए लाभ 

दरअसल, बीती रात मुंबई के पवई पुलिस थाने में ये सूचना मिला कि एक इमारत के फ्लैट में संदिग्ध हालत में एक लड़की (Air Hostess Rupal Ogre) की डेड बॉडी मिली है। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, कि एयर होस्टेस छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और बड़ी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। दोनों पिछले 8 दिनों से गांव गए हुए थे।

Read More: NABARD Vacancy 2023: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन 

पुलिस का शुरुआत में कहना है कि लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस पीड़ित लड़की के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी को जांच कर रही है। इस मामले में बिल्डिंग में काम करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम का गठन किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers