बीड में वीडियो वायरल होने के बाद तनाव; फडणवीस, अजीत पवार ने की शांति की अपील |

बीड में वीडियो वायरल होने के बाद तनाव; फडणवीस, अजीत पवार ने की शांति की अपील

मराठा और वंजारी समुदायों के सदस्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शांति बनाए रखने और ऐसी टिप्पणी से बचने की अपील की।

Edited By :   Modified Date:  May 28, 2024 / 10:00 AM IST, Published Date : May 28, 2024/1:13 am IST

Tension in Beed after video goes viral: छत्रपति संभाजीनगर/मुंबई। बीड जिले के एक गांव में दो जातीय समूहों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित टिप्पणी की गई है। इसको लेकर पैदा हुए तनाव के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों से शांति की अपील की है।

read more: PM Modi Excusive Interview: ‘किसी को जेल भेजने में मेरी कोई भूमिका नहीं, स्वतंत्र एजेंसिया करती हैं ये काम’ : PM नरेंद्र मोदी

मराठा और वंजारी समुदायों के सदस्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शांति बनाए रखने और ऐसी टिप्पणी से बचने की अपील की।

वीडियो में कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि मराठा समुदाय के किसी भी ‘महाराज’ (धार्मिक उपदेशक) को गांव में नहीं बुलाया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘वीडियो वायरल होने के बाद मुंडेवाडी गांव में एक बैठक की। ग्रामीणों से बात करने के बाद पता चला कि उनके बीच कोई जाति आधारित विवाद नहीं था।’’

read more: Weather Update Today : देश में गर्मी ने मचाया हाहाकार, 17 राज्यों में तापमान 48 डिग्री के पार, लोगों को इस दिन मिल सकती है राहत