मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बीड जिले में एक सरपंच की हत्या मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, जबकि एक पुलिस उपनिरीक्षक को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को सोमवार को एक टोल प्लाजा के पास उनकी कार से अगवा कर लिया गया था और उसी दिन उनका शव केज तहसील के दैथाना इलाके में मिला था, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
शुक्रवार को स्थानीय संगठनों ने हत्या के विरोध में बीड जिले में बंद का आह्वान किया था। वहीं, क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश धास ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में दावा किया है कि कुछ गिरोह किसानों को धमका रहे हैं और उन निजी फर्म से रंगदारी वसूल रहे हैं जो क्षेत्र में पवन चक्कियां लगा रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्या मामले की जांच बृहस्पतिवार शाम को सीआईडी को सौंप दी गई, जिसके बाद सीआईडी की एक टीम केज पुलिस थाने गई और केस डायरी, प्राथमिकी की प्रति सहित अन्य दस्तावेज एकत्र किए।
अधिकारी ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि केज पुलिस थाने के एक उपनिरीक्षक को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक पुलिस निरीक्षक के निलंबन की सिफारिश करने वाली एक रिपोर्ट बीड के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है।
मृतक के एक रिश्तेदार की शिकायत के अनुसार, हत्या पुराने विवाद के चलते की गई। पुलिस ने प्राथमिकी में छह लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक जयराज चाटे, महेश केदार और प्रतीक घुले को गिरफ्तार किया है।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर उद्धव…
4 hours ago