बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड ने किया आत्मसमर्पण |

बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड ने किया आत्मसमर्पण

बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड ने किया आत्मसमर्पण

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 8:24 pm IST

पुणे, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार का ‘‘गुंडा राज’’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं विपक्षी दलों ने तीन सप्ताह तक कराड को पकड़ने में पुलिस की विफलता पर सवाल उठाये।

पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है।

पांच दिसंबर को शपथ लेने वाली फडणवीस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार कराड के धनंजय मुंडे से संबंधों और जातिगत पहलू के कारण कई सवालों के घेरे में है। पीड़ित व्यक्ति मराठा समुदाय से था, जबकि आरोपी ओबीसी वंजारी समुदाय से हैं।

पुलिस महानिरीक्षक सारंग अवाद ने कहा कि कराड के आत्मसमर्पण के बाद प्रारंभिक जांच की गई और उसे बीड स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम को सौंप दिया गया, जो हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था।

हत्या के मामले में चार लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जबकि जबरन वसूली मामले में कराड वांछित आरोपी था।

अधिकारियों ने बताया कि कराड मंगलवार को अपने साथियों के साथ कार से पुणे स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय पहुंचा और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

कराड ने सीआईडी ​​कार्यालय जाने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में अपने खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी ​​अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है।’’

सरपंच की हत्या के मामले में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

विपक्षी दलों ने राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे पर वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की है।

इस बीच, संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने कराड की गिरफ्तारी में देरी पर सवाल उठाया। उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस सभी आरोपियों के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ (सीडीआर) की जांच करे और पता लगाए कि वे किसके संपर्क में थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने देशमुख के भाई से टेलीफोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा। फडणवीस के पास गृह विभाग का कार्यभार भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीड मामले में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कराड को पकड़ने में पुलिस की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। उन्होंने देशमुख हत्या मामले की जांच, किसी न्यायाधीश की निगरानी में करवाने की मांग की।

राकांपा (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि मुंडे के मंत्रिमंडल में बने रहने के दौरान उनसे जुड़े एक संदिग्ध से कैसे पूछताछ की जा सकती है।

राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कराड ने जो वीडियो साझा किया है, वह चौंकाने और परेशान करने वाला है।

बीड जिले से भाजपा विधायक सुरेश धस ने कराड के आत्मसमर्पण पर फडणवीस को बधाई दी, लेकिन मुंडे पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कराड और धनंजय मुंडे ‘‘एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।’’ धस ने कहा कि मुंडे का इस्तीफा उनकी अपनी पार्टी के नेताओं ने ही मांगा है।

मराठा आरक्षण की मांग कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने संकेत दिया कि यदि सरकार आरोपियों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहती है, चाहे वे मंत्री, विधायक या सांसद हों, तो मराठा समुदाय आंदोलन शुरू करेगा। देशमुख मराठा समुदाय से थे।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers