ठाणे, एक अक्टूबर (भाषा) अमेरिका से भारत लौटे एक व्यक्ति ने 4.74 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर और अन्य सामान से भरा बैग लोकल ट्रेन में ही छोड़ दिया। पुलिस ने उस बैग का पता लगा कर उसे इस व्यक्ति को लौटा दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एंथनी डिकोस्टा 29 सितंबर को भारत पहुंचे थे। उनका परिवार महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नेरल में रहता है।
वह अपने तीन बैग के साथ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
नेरल में उतरते समय वह दो बैग अपने साथ ले गए, लेकिन तीसरा बैग गलती से वहीं छूट गया। उस बैग में तीन पासपोर्ट, 4,900 अमेरिकी डॉलर और एक आईफोन सहित अन्य सामान था।
जैसे ही डिकोस्टा को बैग छूटने का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मामले की सूचना दी।
कल्याण, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कांडे ने बताया कि फोन से सूचना मिलने से पहले ट्रेन कर्जत (रायगढ़) पहुंच चुकी थी और वापस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ठाणे के बदलापुर में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत ट्रेन में चढ़कर डिब्बों की तलाशी ली और 29 सितंबर को अंबरनाथ (ठाणे) की यात्रा के दौरान बैग बरामद कर लिया।
अपना सामान सुरक्षित वापस पाने के बाद डिकोस्टा ने कल्याण जीआरपी कर्मियों का आभार जताया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
14 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago