मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस जांच के तहत कुछ बिल्डरों से पूछताछ नहीं कर रही है।
बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में 12 अक्टूबर को सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पूर्व विधायक और अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा के नेता जीशान सिद्दीकी ने दावा किया, ‘‘मुंबई पुलिस ने मुझसे संदिग्धों के नाम पूछे थे और मैंने कुछ बिल्डर के नाम बताए थे। हालांकि, इनमें से किसी भी बिल्डर से पूछताछ नहीं की गई है। यह हास्यास्पद है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था मजाक बन गई है। मैं जानना चाहता हूं कि इन संदिग्धों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘झुग्गी पुनर्विकास व्यवसाय में शामिल कुछ बिल्डर से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है? पुलिस मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और अन्य को गिरफ्तार करने में विफल रही है। कुछ बिल्डर को क्यों बचाया जा रहा है? मुझे नहीं पता कौन किसको बचा रहा है, लेकिन हम इस मामले की तह तक पहुंचेंगे।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वायु प्रदूषण का समाधान क्या है या फिर हर वर्ष…
3 hours ago