एक करोड़ दो वरना ​तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में डाल दूंगा, अधिकारी को ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार |

एक करोड़ दो वरना ​तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में डाल दूंगा, अधिकारी को ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार

Maharashtra extortion arrested : निजी तस्वीरें सार्वजनिक नहीं करने के बदले अधिकारी से एक करोड़ रुपये वसूलने का प्रयास, गिरफ्तार Attempt to recover Rs 1 crore from officer in exchange for not making private photos public, arrested

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 10, 2022 12:39 am IST

Maharashtra extortion Case hindi :नागपुर (महाराष्ट्र), 10 जुलाई । नागपुर पुलिस के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ ने 27 वर्षीय व्यक्ति को नागपुर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये नहीं देने पर अधिकारी को निजी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था।

आरोपी अमित सोनी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का निवासी है। मामले में उसकी पत्नी को भी सह-आरोपी बनाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार है।

read more: राजधानी में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी व नमाज पर प्रतिबंध, आदेश जारी 

अधिकारी ने कहा, ‘‘सोनी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से यह कहते हुए संपर्क किया था कि उनके पास उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं जो उन्होंने उसकी (सोनी की) पत्नी को भेजी थीं और सीएफओ के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बीच उन्हें प्रसारित नहीं करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी।’’

Maharashtra extortion arrested : बातचीत के बाद सोनी ने 70 लाख रुपये में समझौता किया और पीड़ित से पहली किस्त के रूप में 28 लाख रुपये स्वीकार करने पर सहमत हुआ। सोनी के लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने अपराध शाखा का दरवाजा खटखटाया।

read more:  दावत में परोसी ऐसी ड्रिंक, कि दो दिनों तक सोते रहे बाराती, सभी अस्पताल में भर्ती, जाने पूरा मामला 

सोनी को पुलिस ने शुक्रवार को नागपुर के सदर इलाके में एक रेस्तरां में पीड़ित से रकम लेने के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि सोनी और उसकी पत्नी के खिलाफ सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

 
Flowers