मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के बांद्रा से छोटा राजन गिरोह के पांच सदस्यों को एक रियल एस्टेट कोराबारी और उसके साझेदार से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) को रियल एस्टेट कारोबारी और उसके साझेदार की ओर से शिकायत मिलने के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
उन्होंने बताया, “आरोपियों ने लगातार फोन कर 10 करोड़ रुपये मांगे और धमकियां भी दी थीं। कारोबारी और उसके साझेदार ने रंगदारी के तौर पर 55 लाख रुपये दे दिए, लेकिन और पैसों की मांग की गई। मंगलवार को छोटा राजन गिरोह के सदस्य गणेश राम शोराडी उर्फ डैनी (68), रेमी फर्नांडिस (58), प्रदीप यादव (40), मनीष भारद्वाज (44) और शशि यादव (43) ने पांच लाख रुपये मांगे।”
अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पश्चिम में एक निजी अस्पताल के पास जब बदमाश पैसे लेने पहुंचे तो अपराध शाखा की एईसी ने उन्हें पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया, “रंगदारी मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों में शामिल गणेश शोराडी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं।”
भाषा
नोमान सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी के आरोप में…
1 hour ago