मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास में किए गए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की।
लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने इस घटना को ‘चिंताजनक’ करार दिया।
सांसद सुले, सैफ की पत्नी करीना कपूर खान के परिवार की मित्र हैं। खास तौर पर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता दिवंगत राज कपूर की बेटी रीमा जैन के साथ उनके करीबी संबंध हैं। रीमा करीना की बुआ हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार की रात करीब ढाई बजे घटी। अभिनेता पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुले ने पुणे के बारामती में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर से फोन पर बात की।
सुले को करिश्मा कपूर ने बताया कि सैफ अली खान अस्पताल में हैं जबकि करीना घर लौट आईं।
राकांपा (एसपी) नेता ने करिश्मा कपूर से यह भी पूछा कि हमलावर, खान के घर के अंदर कैसे पहुंचा।
सुले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सैफ ठीक हैं और अस्पताल में हैं। परिवार और पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार करें।’’
करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात सेंधमारी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के अन्य सदस्य ठीक हैं।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकल न लगाएं। पुलिस जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सैफ हमला
3 hours ago