मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) लंबे समय से बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रहे अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि ‘ताल’ के कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का मौका मिला। यह फिल्म 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 27 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से प्रदर्शित की जा रही है।
सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना ने भी मुख्य भूमिका निभाई।
फिल्म ‘ताल’ 13 अगस्त 1999 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। इसे गीतकार आनंद बख्शी और संगीतकार एआर रहमान द्वारा बनाए गए गानों के लिए आज भी याद किया जाता है।
‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’ और ‘राम लखन’ जैसे सुपर हिट बनाने के बाद घई और कपूर की जोड़ी का यह पुनर्मिलन था।
कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने पहले भी उनके (घई) साथ काम किया है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। कभी-कभी जादू रचा जाता है।’’
रेडियो नशा द्वारा शनिवार को आयोजित ‘ताल’ की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब रहमान साहब और अन्य अच्छे तकनीशियन और कलाकार एक साथ आते हैं, तो जादू होता है।’’
घई ने ‘ताल’ का सह-लेखन, संपादन और निर्माण किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म को वर्तमान पीढ़ी में भी दर्शक मिले हैं।
घई ने कहा, ‘‘ताल को प्रदर्शित हुए 25 साल हो गए हैं और एक समय था जब हम फिल्म बनाते थे और उम्मीद करते थे कि फिल्म 25 सप्ताह तक सिनेमाघरों में चलेगी। जब हमने फिल्म बनाई तो हमें अंदाजा नहीं था कि यह इतने लंबे समय तक सिनेमाघरों में रहेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म युवा पीढ़ी से भी जुड़ती है। आज, जब हम फिल्में बनाते हैं तो हम सोचते हैं कि इसे दो या चार सप्ताह या उससे अधिक समय तक चलनी चाहिए।’’
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)