आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव ने पार्टी छोड़ी |

आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव ने पार्टी छोड़ी

आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव ने पार्टी छोड़ी

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 12:18 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 12:18 pm IST

अमरावती, 12 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता एम श्रीनिवास राव (अवंति) ने बृस्पतिवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी।

वाईएसआरसीपी से इस्तीफा देने के अलावा राव ने भीमिली विधानसभा क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी का भी परित्याग कर दिया।

राव ने पार्टी प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत कारणों से राजनीति से दूर रहने का निर्णय लिया है, इसलिए मैं वाईएसआरसीपी और भीमिली निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

उन्होंने उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए रेड्डी को धन्यवाद दिया।

शिक्षा जगत की नामचीन हस्ती (राव) ने आरोप लगाया कि इस विपक्षी दल में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए राजनीतिक एवं वित्तीय रूप से कोई सम्मान नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को एकतरफा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक ढंग से काम करना होता है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers