आंध्र प्रदेश: सीबीआई ने तिरुपति लड्डू में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित की |

आंध्र प्रदेश: सीबीआई ने तिरुपति लड्डू में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित की

आंध्र प्रदेश: सीबीआई ने तिरुपति लड्डू में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित की

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 06:29 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 6:29 pm IST

अमरावती, पांच नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया।

इस टीम में पांच अधिकारी हैं, जिसमें से दो केंद्रीय एजेंसी से, दो आंध्र प्रदेश पुलिस से और एफएसएसएआई का एक अधिकारी शामिल है।

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक चौधरी द्वारका तिरुमाला राव के मुताबिक, राज्य सरकार ने सीबीआई निदेशक की निगरानी वाली विशेष जांच दल के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी को नामित किया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे द्वारा नाम भेजे जाने के बाद सीबीआई निदेशक ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। हमने राज्य सरकार से मंजूरी ले ली है और उन दो नामों (त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी) को सीबीआई को भेज दिया है (एसआईटी में शामिल करने के लिए)।”

त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी राज्य सरकार द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के लिए पहले गठित एसआईटी का हिस्सा थे। हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह समिति निष्क्रिय हो गई थी।

शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य वाईवी सुब्बा रेड्डी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद चार अक्टूबर के अपने आदेश में कहा था कि लड्डू (तिरुमाला मंदिर में पवित्र प्रसाद) बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी, राज्य पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर तिरुपति ईस्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू करेगी।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)