आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने 2,723 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी |

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने 2,723 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने 2,723 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 10:35 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 10:35 pm IST

अमरावती दो जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को अमरावती के लिए 2,723 करोड़ रुपये की दो इंजीनियरिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

इन परियोजनाओं में 10 लाख टन प्रति वर्ष ग्रीन अमोनिया विनिर्माण सुविधा और दक्षिण भारत की पहली एकीकृत ऊर्जा परियोजना भी शामिल है।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पार्थसारथी ने कहा कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की पिछली सरकार ने अमरावती की ‘उपेक्षा’ की थी लेकिन तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार अमरावती को विश्व स्तरीय मानकों पर विकसित करने के लिए कदम उठा रही है।

पार्थसारथी ने सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “विश्व बैंक, हुडको और जर्मनी से वित्तीय सहायता लेकर अमरावती में विकास परियोजनाएं शुरू करने का फैसला किया गया है। इन संस्थानों के निर्देशों के अनुसार नयी निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं।”

पार्थसारथी ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल ने नंदयाल और कडप्पा जिलों में सौर हाइब्रिड और बैटरी भंडारण सुविधा स्थापित करने के लिए ‘क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी हाइब्रिड थ्री वे लिमिटेड’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस परियोजना में 119 मेगावाट पवन और 130 मेगावाट सौर हाइब्रिड ऊर्जा क्षमता शामिल है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers