अमरावती, 18 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटी रामा राव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत नेता के दामाद नायडू ने कहा कि एनटी रामा राव ऐसी शख्सियत थे, जो समाज को मंदिर और लोगों को भगवान मानते थे।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राव ने गरीबों के हितों के लिए काफी काम किया और कमजोर तथा उत्पीड़ित वर्गों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक सुधारक थे, जिन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाया। आइए हम सभी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।’’
राव का निधन 18 जनवरी 1996 को हुआ था।
तेदेपा प्रमुख ने कहा कि राव ने इस बात को सिद्ध किया कि राजनीतिक सत्ता हासिल करना विकास, कल्याण और सुशासन के साथ-साथ गरीब लोगों के जीवन को बदलने का अवसर है।
एनटीआर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा काम करने का संकल्प लेते हुए नायडू ने कहा कि वह तेलुगु समुदाय को शीर्ष समाज के तौर पर स्थापित करने के लिए समर्पित हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष एवं एनटीआर की बेटी डी पुरंदेश्वरी ने विजयवाड़ा में एनटीआर सर्किल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने पिता की 29वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (एनटीआर) जिस भी क्षेत्र में कदम रखा, वहां अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने महिलाओं के लिए कई काम किए और आंध्र प्रदेश के लोगों को विशेष पहचान दिलाई।’’
भाषा खारी दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की,…
3 hours ago