Amravati Crime News: Villagers made an old woman drink urine

Crime News: ग्रामीणों ने पार की सारी हदें, बुर्जुग महिला को पिलाई पेशाब, फिर लोहे की छड़ से दागे शरीर, जानें किस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Amravati Crime News: ग्रामीणों ने पार की सारी हदें, बुर्जुग महिला को पिलाई पेशाब, फिर लोहे की छड़ से दागे शरीर, जानें किस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 03:07 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 3:05 pm IST

अमरावती: Amravati Crime News महाराष्ट्र में अमरावती जिले के एक गांव में काला जादू करने के संदेह में 77 वर्षीय एक वृद्ध महिला की कथित तौर पर पिटाई की गई, उसे जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया तथा लोहे की छड़ से दाग दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को यह घटना होने के बाद इस महीने के शुरू में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी तथा बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया।

Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

Amravati Crime News उन्होंने बताया कि यह बुजुर्ग महिला चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की रहने वाली हैं। अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को जब महिला घर पर अकेली थीं तब उनके पड़ोसियों ने यह आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया कि वह काला जादू करती हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्रामीणों ने कथित रूप से महिला को लाठी से पीटा तथा उन्हें थप्पड़-घूसे मारे एवं उनके हाथ-पैर पर लोह की छड़ से दाग भी दिया।

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला को पेशाब पीने एवं कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया। उसके बाद गले में जूते-चप्पल की माला डालकर उन्हें घूमाया गया। काम के सिलसिले में अन्यत्र गये महिला के बेटे और बहु को पांच जनवरी को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह घटना गंभीर है और उन्होंने शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं से बात की।

Read More: Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर रेप और मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, कोर्ट इस दिन सुनाएगी सजा 

उन्होंने कहा कि रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में है और घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है तथा तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जायेगी कि जिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, क्या उस थाने ने इस घटना को छिपाने का प्रयत्न किया और यदि ऐसी कोई चूक/खामी मिली तो कार्रवाई की जायेगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

घटना कब और कहां हुई?

यह घटना 30 दिसंबर 2024 को अमरावती जिले के चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव में हुई थी

वृद्ध महिला पर क्या आरोप लगाए गए?

ग्रामीणों ने महिला पर काला जादू करने का आरोप लगाया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा, लोहे की छड़ से दागा, और अमानवीय कृत्य करने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

अमरावती पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए अधिकारी को गांव भेजा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

क्या थाने द्वारा घटना छिपाने का प्रयास किया गया?

पुलिस अधीक्षक ने इस बात की भी जांच के आदेश दिए हैं कि क्या स्थानीय थाने ने घटना को दबाने की कोशिश की।

इस मामले में अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?

घटना की जांच जारी है, और दोषियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
 
Flowers