अभिनेत्री प्राजक्ता पर विधायक की टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच बावनकुले ने संयम बरतने की सलाह दी |

अभिनेत्री प्राजक्ता पर विधायक की टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच बावनकुले ने संयम बरतने की सलाह दी

अभिनेत्री प्राजक्ता पर विधायक की टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच बावनकुले ने संयम बरतने की सलाह दी

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 08:28 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 8:28 pm IST

मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को पार्टी नेताओं से ऐसी टिप्पणियां करने से बचने को कहा, जिससे सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच में बाधा उत्पन्न हो।

बावनकुले की यह अपील भाजपा विधायक सुरेश धस द्वारा मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता माली पर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच आई है, जिसके बाद राज्य महिला आयोग ने पुलिस को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

राजस्व मंत्री बावनकुले ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर भरोसा रखने की अपील की। ​​भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जिससे जांच (सरपंच हत्या मामले में) में बाधा उत्पन्न हो। एक भी आरोपी व्यक्ति आजाद नहीं रहेगा, आप सभी को जेल में देखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि हत्या मामले के आरोपियों को उचित कानूनी सजा मिलेगी। बावनकुले की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए बीड जिले से भाजपा विधायक धस ने कहा, ‘‘बावनकुले मेरे नेता हैं। मैं जांच में कोई बाधा नहीं डालूंगा।’’

मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के कारण अपहरण कर लिया गया, प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

इससे पहले, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को अभिनेत्री प्राजक्ता माली की उस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा विधायक सुरेश धस ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers