पुलिस को महिला आयोग के निर्देश के बीच, भाजपा विधायक ने माफी मांगी |

पुलिस को महिला आयोग के निर्देश के बीच, भाजपा विधायक ने माफी मांगी

पुलिस को महिला आयोग के निर्देश के बीच, भाजपा विधायक ने माफी मांगी

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 10:30 pm IST

मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के भाजपा विधायक सुरेश धस ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेत्री प्राजक्ता माली को लेकर उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से माली और अन्य महिलाओं को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

धस का यह बयान तब आया है जब महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया था कि वह तत्काल कार्रवाई करे और माली की धस के खिलाफ शिकायत पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करे।

धस ने कहा, ‘‘प्राजक्ता माली के बारे में मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई। मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और उनके चरित्र के बारे में बात करने का सवाल ही नहीं उठता। मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर मेरे बयान से उन्हें या किसी अन्य महिला को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’

माली ने आयोग को दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि धस की ‘‘अनुचित और अपमानजनक’’ टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से सूचित किया कि उसे माली की शिकायत मिली है और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले दिन में माली द्वारा महिला आयोग को शिकायत दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर धस ने कहा था कि यह मुद्दा उनके लिए खत्म हो चुका है और वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं। धस ने कहा था कि ध्यान संतोष देशमुख की हत्या और बीड में अपराध की स्थिति पर केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं इन मुद्दों पर कुछ भी जवाब देने के लिए तैयार हूं।’

माली ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की थी। फडणवीस ने माली और उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को, अभिनेत्री माली ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने के प्रयास में उनका नाम घसीटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धस की आलोचना की थी और उनसे माफी की मांग की थी।

माली ने कहा था कि धस की टिप्पणी गलत और निराधार है। उन्होंने कहा था कि महिलाओं, खासकर कलाकारों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

अभिनेत्री माली ने इस बात पर जोर दिया था, ‘‘मुझे धनंजय मुंडे से जोड़ने वाली धस की टिप्पणी अपमानजनक है। मैं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक पुरस्कार समारोह के लिए परली गई थी। मेरे जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई शहरों के दौरे करते हैं। सिर्फ महिलाओं के नाम क्यों? क्या नेताओं द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में अभिनेता शामिल नहीं हुए हैं? धास ने अपने स्वार्थ के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया है।’’

अभिनेत्री ने उनके बारे में फर्जी वीडियो क्लिप बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।

मासजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था। देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

इस मामले में अब तक चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के आरोपी वाल्मिक कराड को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है, जो परली विधायक धनंजय मुंडे का कथित तौर पर करीबी है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers