ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये की कीमत का ‘एम्बरग्रीस’ (व्हेल की उल्टी) बरामद किया। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘एम्बरग्रीस’ एक ठोस और मोम जैसा पदार्थ है जो स्पर्म व्हेल की आंतों में उत्पन्न होता है। इसे अक्सर ‘‘फ्लोटिंग गोल्ड’’ कहा जाता है, क्योंकि महंगे परफ्यूम में इस्तेमाल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बहुत अधिक कीमत मिलती है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, अपराध इकाई की टीम ने सोमवार को राबोडी इलाके में नजर रखी गई और संदेह के आधार पर 53 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से 5.48 किलोग्राम ‘एम्बरग्रीस’ बरामद किया, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पुणे के नितिन मुतन्ना मोरेलू के रूप में हुई है और उसे वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को यह प्रतिबंधित पदार्थ कहां से मिला और वह इसे किसे बेचने की तैयारी कर रहा था।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)