अलीबाग तट के पास बहे पोत के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को बचाया गया |

अलीबाग तट के पास बहे पोत के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को बचाया गया

अलीबाग तट के पास बहे पोत के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को बचाया गया

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 10:37 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 10:37 pm IST

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू रायगढ़ नामक लंबे मालवाहक पोत के संकट में फंसे चालक दल के 14 सदस्यों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया। यह पोत महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तट के पास इंजन बंद हो जाने के कारण बह गया था।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया कि तटरक्षक बल के एक हेलिकॉप्टर को अभियान में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान सुबह करीब नौ बजे शुरू किया गया और ‘टगबोट’ के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को नौका से सुरक्षित निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर ने चालक दल के सदस्यों को पोत से निकालकर अलीबाग समुद्र तट पर सुरक्षित तरीके से उतारा।

तटरक्षक बल ने कहा, ’26 जुलाई की सुबह, प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते हवाई परिचालन सीमित हो गया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने फंसी हुई नौका से चालक दल को निकालने के लिए एक साहसिक अभियान शुरू किया। चालक दल के सभी 14 सदस्यों को तटरक्षक हेलीकॉप्टर द्वारा पोत से सफलतापूर्वक निकाला गया और अलीबाग समुद्र तट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।’

उसने कहा कि 25 जुलाई को अपराह्न 1:27 बजे, मुंबई स्थित गश्ती एवं समुद्री बचाव समन्वय केंद्र पर तैनात भारतीय तटरक्षक जहाज संकल्प को जेएसडब्ल्यू रायगढ़ से संकट संबंधी सूचना मिली। जेएसडब्ल्यू रायगढ़ 121.6 मीटर लंबा मालवाहक जहाज है, जिसमें 14 भारतीय चालक दल के सदस्य हैं और अलीबाग के पास लंगर डाले हुए है।

आईसीजी के बयान में कहा गया है, ‘जहाज के लंगर उखड़ने और नियंत्रण खोने की सूचना मिली थी। इंजन कक्ष में पानी भर जाने से स्थिति और खराब हो गई। अशांत समुद्री परिस्थितियों में, जहाज अलीबाग से एक समुद्री मील दूर चट्टानों पर फंस गया।’

तटरक्षक बल ने कहा कि महाराष्ट्र तट की विषम समुद्री परिस्थितियों और क्षेत्र में चट्टानों को देखते हुए, हवाई मार्ग का सहारा लेना ही एकमात्र विकल्प था।

‘जेएसडब्ल्यू ग्रुप’ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया था कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तट के पास बृहस्पतिवार को उसका एक पोत इंजन खराब होने के कारण अरब सागर में बह गया।

पुलिस के मुताबिक, पोत वडखल के पास कंपनी के डोलवी संयंत्र से रेवदंडा के निकट सलाव इकाई की ओर जा रहा था, तभी कोलाबा किले के समीप उसका इंजन खराब हो गया।

पुलिस ने बताया था कि बृहस्पतिवार को अलीबाग तट के पास कोलाबा किले के पास इंजन बंद हो जाने के कारण पोत बहने लगा।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers