Alia-Ranbir name their daughter ‘Raha’: मुंबई, 24 नवंबर ।आलिया भट्ट और रणबीर सिंह ने अपनी नवजात बेटी को ‘राहा’ नाम दिया है। आलिया ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर यह सूचना साझा की है। अभिनेत्री ने लिखा है कि उनकी सास व रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपनी पोती के लिए यह नाम चुना है।
read more: पश्चिमोत्तर चीन के शिनजियांग के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत
आलिया ने लिखा है, ‘‘राहा नाम (उसकी अच्छी और प्यारी दादी) ने चुना है, जिसके कई खूबसूरत मायने हैं।’’ आलिया और रणबीर की बेटी का जन्म छह नवंबर को हुआ है।
डॉ. आंबेडकर 1940 में आरएसएस की शाखा में आए थे…
60 mins ago