Maharashtra Lok Sabha Election 2024: पुणे। पुणे पुलिस ने मंगलवार को पांच लोगों के खिलाफ, बारामती लोकसभा सीट के लिए मतदान से पहले जिले के भोर कस्बे में मतदाताओं को नकदी बांटे जाने के आरोप के सिलसिले में गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने आरोप लगाया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से जुड़े कुछ लोगों ने बारामती लोकसभा सीट के लिए मतदान से पहले जिले के भोर कस्बे में मतदाताओं को नकदी बांटी।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने धन के कथित वितरण के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आरोपों का खंडन किया। बारामती लोकसभा सीट पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की सुनेत्रा पवार आमने-सामने हैं। इस सीट पर मंगलवार को मतदान हो रहा है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ राकांपा द्वारा भोर कस्बे में नकदी वितरित की जा रही थी। उनका यह भी आरोप है कि भोर में एक सहकारी बैंक को सोमवार देर रात तक खुला रखा गया था।
पीटीआई को पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया, ”सोमवार और मंगलवार की रात भोर में नकदी वितरण में शामिल होने के आरोप के बाद पांच लोगों के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है।” उन्होंने कहा, ‘भोर में कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग दो से तीन कारों में आए और नकदी बांटी। ’’ उन्होंने कहा कि कार में आए लोग वाहन रोक कर बाहर निकले। ‘‘आधी रात को थोड़ी हाथापाई हुई। इसी बीच, पुलिस का एक दल वहां आया और वाहन का पंचनामा करने के दौरान कार में 1,500 रुपये तथा पार्टी का एक गमछा वहां मिला।’’
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: एसपी ने कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के उम्मीदवार की ओर से बारामती संसदीय क्षेत्र के भोर तालुका में मतदाताओं को पैसे बांटने के बारे में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। वहीं अजित पवार ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार के पैसे बांटने के आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों को देखना निर्वाचन आयोग का काम है।