Ajit Pawar wants to become CM: मुंबई। भाजपा में जाने की अटकलों के लिए चर्चित रहने वाले NCP नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार अब एक और बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं, पवार ने कहा कि 2024 ही क्यों, अब भी मैं CM बनने की ख्वाहिश रखता हूं। दरअसल पवार से मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वह 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़े पद का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
अजित पवार ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता और प्रगतिशील होने के बारे में बात करते थे, लेकिन 2019 में कांग्रेस और NCP ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन किया। इसलिए हम धर्मनिरपेक्षता से अलग हो गए क्योंकि शिवसेना एक हिंदुत्व वाली पार्टी रही है।
अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की। पवार ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से जो मुमकिन नहीं हुआ वो नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। 1984 के बाद साल 2014 में देश में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। UPA के शासनकाल में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह को सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों का सहारा लेना पड़ा, लेकिन 2014 में मोदी ने करिश्मा कर दिखाया।
read more: OMG! दुनिया की एक ऐसी जगह जहां नहीं दिखेगी एक भी सड़क
Ajit Pawar wants to become CM: वहीं शुक्रवार को NCP की बैठक में जरूरी काम का हवाला देते हुए पवार शामिल नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने कहा कि वह NCP की बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों के लिए मौजूद रहना पड़ा था। वहीं NCP ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अजित पवार के पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि वह संगठन छोड़ने की योजना बना रहे हैं।
read more: Burhanpur News: दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ मौत को लगाया गले, वजह जाकर दंग रह जाएंगे आप
अजित पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके राजनीतिक भविष्य के कदम में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वह उनके विधायकों को लेकर भाजपा के साथ गठबंधन कर सकता है। हालांकि पवार ने ऐसी खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि NCP में किसी तरह की दरार नहीं आई है। उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें अफवाह हैं।
पुणे की एक इमारत में लगी आग के बाद कई…
1 hour ago