मुंबई: Ajit Pawar Video Viral महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। अब तक सामने आए चुनावी परिणाम के अनुसार एक बार फिर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि अब सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। लेकिन निर्णायक जीत के आंकड़े सामने आने के बाद महायुति गठबंधन ने जीत का जश्न मनाया है। लेकिन इस बीच अजित पवार की नाराजगी साफ दिखाई दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Ajit Pawar Video Viral दरअसल चुनावी परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, साथ ही जीत का निशान दिखाते हुए जनता को धन्यवाद दिया। इस दौरान सीएम शिंदे ने पहले अजित पवार को मिठाई खिलाने की कोशिश की, पहले तो वो मना करते रहे। फिर बाद में उनके हाथ से लड्डू ले लिया, लेकिन खाए नहीं।
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Maharashtra CM Eknath Shinde, Dy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar and leaders of Mahayuti show victory signs and exchange sweets as the Mahayuti is set to form the govt in the state. pic.twitter.com/wyJVEs45fh
— ANI (@ANI) November 23, 2024
वहीं, जीत के बाद सीएम शिंदे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं, और सभी उम्मीदवारों ने कड़ी मेहनत की… विपक्ष ने हमारी योजनाओं पर सवाल उठाए और हमारी छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन लाडली बहना योजना गेमचेंजर साबित हुई।”
बता दें कि 12 नवंबर को अजित पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे रैली के मंच में साथ—साथ देखा गया था। लेकिन 14 नवंबर को मुंबई की रैली से पवार नदारद थे। वहीं, चुनाव से ऐन पहले अजित पवार ने ये भी कहा था कि जिन सीटों पर भी उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद से ये कहा जा रहा है कि अजित पवार नाराज चल रहे हैं।
Mumbai, Maharashtra: Deputy CM Ajit Pawar says, “I am grateful to the people of Maharashtra, and all the candidates worked hard… The opposition raised questions on our schemes and tried to tarnish our image, but the Ladli Behna Yojana proved to be a game-changer” pic.twitter.com/DZyRZoA3Y5
— IANS (@ians_india) November 23, 2024
आदित्य ने फडणवीस से शहरों को राजनीतिक बैनर से मुक्त…
10 hours agoमहाराष्ट्र के कल्याण से अपहृत लड़की का शव बरामद
11 hours ago