मुंबई, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों नवाब मलिक और उनकी बेटी सना के लिए बृहस्पतिवार को प्रचार किया।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राकांपा की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है।
राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री और अणुशक्तिनगर के विधायक नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से राकांपा के उम्मीदवार हैं, जबकि सना अणुशक्तिनगर से राकांपा की उम्मीदवार हैं।
नवाब मलिक और सना के साथ अजित पवार ने खुली जीप में सवार होकर मुंबई में एक रैली की और लोगों से पिता-पुत्री के लिए वोट देने की अपील की।
धनशोधन के एक मामले में फरवरी 2022 में गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक को अगस्त 2023 में जमानत पर रिहा किया गया था।
भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सत्तारूढ़ गठबंधन के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने मलिक को विधानसभा चुनाव में उतारने का विरोध किया है।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जदयू सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर…
8 hours agoठाणे की अदालत ने अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोपी…
10 hours ago