लातूर, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लातूर में लोगों ने कुल 668 लाइसेंसी हथियार जमा किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिले में 897 लाइसेंसी हथियार हैं और शेष को भी एकत्र करने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पिस्तौल, तलवार, खंजर आदि हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया, ’20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त समिति ने सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि वे लातूर के नागरिकों के पास मौजूद लाइसेंसी हथियार एकत्र कर लें।’
विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
भाषा योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई: अंधेरी की एक झुग्गी बस्ती में लगी आग
1 hour agoमुंबई: रिहायशी इलाके में आग लगी
2 hours ago