भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद महायुति नेता राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे: मुनगंटीवार |

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद महायुति नेता राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे: मुनगंटीवार

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद महायुति नेता राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे: मुनगंटीवार

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 11:29 AM IST
,
Published Date: December 4, 2024 11:29 am IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

मुनगंटीवार विधान भवन में भाजपा विधायक दल की अहम बैठक से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को इस पद के अहम उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।

मुनगंटीवार ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘ विधान भवन में बैठक के बाद महायुति के सभी नेता राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन जाएंगे। नेता महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।’’

भाजपा विधायक राम कदम ने विधान भवन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ आप जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे। भाजपा विधायक दल का नेता वह व्यक्ति होगा जिसे पूरा राज्य मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers