सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से भागते दिखा |

सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से भागते दिखा

सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से भागते दिखा

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:28 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:28 pm IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है जिसमें अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाला घुसपैठिया सीढ़ियों से भागता नजर आता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीती रात 2.33 बजे दर्ज हुई फुटेज में युवा संदिग्ध का चेहरा साफ दिखता है। वह इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखाई देता है। अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिक सुराग पाने के लिए पूरे भवन परिसर की फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

हमला बीती रात लगभग 2.30 बजे हुआ जब घुसपैठिया किसी तरह खान के फ्लैट में प्रवेश कर गया और घरेलू सहायिका ने उसे देख लिया। हमले में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया। इसे निकालने के लिए लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।

अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सहायिका की शिकायत पर बांद्रा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूटपाट), 312 (सशस्त्र लूटपाट), 331 (4) (रात में घर में अवैध प्रवेश) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह ‘‘चोरी का प्रयास’’ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था।

घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers