मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे।
संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ नाम की दुकान पर गया था।
दुकान पर काम करने वाले हसन ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए। उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ भी की। मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है।’’
मुंबई के बांद्रा इलाके में बृहस्पतिवार तड़के अभिनेता सैफ अली खान (54) के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार हमला किया जिससे वह घायल हो गए। अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
दुकान के मालिक शाकिर ने कहा, ‘‘मेरे यहां काम करने वाले हसन ने मुझे बताया कि उसने उसे (कथित संदिग्ध) ईयरफोन दिए थे। कल कुछ पुलिस अधिकारी आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए।’’
भाषा खारी संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ की हालत में सुधार हो रहा है, दो से…
5 hours ago