अभिनेता विकास सेठी का हृदयाघात से निधन |

अभिनेता विकास सेठी का हृदयाघात से निधन

अभिनेता विकास सेठी का हृदयाघात से निधन

:   Modified Date:  September 8, 2024 / 04:10 PM IST, Published Date : September 8, 2024/4:10 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा)टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘ससुराल सिमर का’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के चहेते बने अभिनेता विकास सेठी का शनिवार रात नासिक में सोने के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। वह 48 साल के थे।

विकास सेठी की पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया कि वे एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए नासिक गए थे।

जाह्नवी ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘ जब हम नासिक मेरी मां के घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने को कहा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जब मैं सुबह करीब छह बजे (रविवार को) उन्हें जगाने गयी तो उनका निधन हो चुका था। वहां के डॉक्टर ने बताया कि कल रात नींद में ही हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया था।’’

जाह्नवी ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।

टेलीविजन पर चर्चित चेहरा होने के अलावा, सेठी ने 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिनय किया था। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर खान के दोस्त रॉबी की भूमिका निभाई थी।

विकास सेठी का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी और दो जुड़वा बेटे हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)