बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की सगाई, तस्वीर साझा कर कहीे ये बात | Actor Vidyut Jamwal gets engaged to fashion designer Nandita Mahtani

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की सगाई, तस्वीर साझा कर कहीे ये बात

अभिनेता विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 07:44 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 7:44 am IST

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) Actor Vidyut Jamwal got engaged  : बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई करने की घोषणा की। फिल्म ‘कमांडो’ में अपने अभियन से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता जामवाल ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बताया कि दोनों ने एक सितंबर को सगाई की थी।

READ MORE: एल्गार परिषद मामला : उच्च न्यायालय ने तेलतुंबडे की जमानत याचिका पर एनआईए को नोटिस भेजा

जामवाल ने दो तस्वीर साझा की है। पहली तस्वीर में दोनों दीवार की चढ़ाई कर रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे ताजमहल के सामने एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और उंगली में सगाई की अंगुठी है। चालीस वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘‘कमांडों की तरह यह किया। 1 सितंबर 2021।’’

READ MORE: वर्षा के बीच ओडिशा के हिस्सों में स्कूल दो दिन के लिए बंद, पुरी एवं भुवनेश्वर में रिकार्ड वर्षा

महतानी की उम्र भी करीब 40 साल है और उन्होंने भी अपने इंटस्टाग्राम पर इन्ही तस्वीरों को साझा किया और लिखा, ‘‘ उन्हें अब लंबे समय तक लटकाए नहीं रख सकती…हां कर दी। 1 सितंबर 2021।’’ गौरतलब है कि जामवाल ने फिल्म ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर II’ में काम किया है।

 

 
Flowers