Started career as a model, worked in many serials मॉडल के तौर पर करियर की

मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत, कई धारावाहिकों में किए काम..‘बालिका वधू’ से मिली थी लोकप्रियता

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन Started career as a model, worked in many serials

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:05 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:05 pm IST

Actor Siddharth Shukla News
मुंबई, 2 सितंबर (भाषा) मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को शहर के कूपर अस्पताल में निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

पढ़ें- तीसरी लहर के संकेत, 47,092 नए केस, 509 और लोगों की मौत

बताया जाता है कि शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था। कूपर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ कुछ समय पहले जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी।’’

पढ़ें- बिग बॉस विनर रहे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।

पढ़ें- दिल्ली अकेले बच्चों के साथ आना नहीं है सुरक्षित, ममता बनर्जी की बहू रुजिरा का बयान

इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7‘ और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

 

 
Flowers