अभिनेता आयुष शाह ने चेक बाउंस होने पर ओटीटी मंच के संस्थापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई |

अभिनेता आयुष शाह ने चेक बाउंस होने पर ओटीटी मंच के संस्थापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

अभिनेता आयुष शाह ने चेक बाउंस होने पर ओटीटी मंच के संस्थापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 04:17 PM IST, Published Date : November 19, 2024/4:17 pm IST

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत में अभिनेता आयुष शाह और उनके व्यापारिक साझेदार ने ओटीटी मंच ‘प्लेनेट मराठी’ के संस्थापक के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि उन्हें कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक के चेक जारी किए गए थे, जो बाउंस हो गए।

मामले की सुनवाई उचित समय पर की जाएगी।

आयुष शाह और व्यापारिक साझेदार एवं ‘मार्स कम्युनिकेट्स पीआर’ एजेंसी के सह-संस्थापक मौसम शाह ने इस माह की शुरुआत में परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायतें दर्ज कराईं।

शिकायतें ओटीटी मंच के संस्थापक अक्षय बर्दापुरकर द्वारा आयुष शाह और मौसम शाह को जारी किए गए कई चेक से संबंधित हैं।

शिकायतों के अनुसार, बर्दापुरकर ने आयुष और मौसम को नौ हस्ताक्षरित चेक जारी किए थे। कुल 1,14,30,400 रुपये की राशि वाले चेक भुनाए नहीं जा सके।

कुल राशि में से, बर्दापुरकर पर आयुष शाह के 87 लाख रुपये और शेष राशि मौसम शाह की बकाया थी। इसके अलावा इस राशि पर मई 2024 से 3,61,500 रुपये मासिक ब्याज भी देय था।

उनके वकील कृष्णगोपाल एस. त्रिपाठी ने कहा कि आयुष शाह ने बर्दापुरकर और ‘प्लेनेट मराठी सेलर सर्विसेज’ कंपनी के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि मौसम शाह ने आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि दोनों ने हर्जाना और भविष्य की जवाबदेही के लिए बर्दापुरकर के खिलाफ एक दीवानी मामला दायर करने के लिए भी आवेदन किया है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)