जालना, 19 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में ‘समस्त ब्राह्मण समाज संघर्ष’ से जुड़े कार्यकर्ता दीपक रणनवरे ने रविवार को कहा कि ब्राह्मण युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने और उनकी अन्य मांगों को पूरा करने के लिए एक निगम के गठन की मांग को लेकर वह अनशन पर बैठे हैं।
रणनवरे ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू की थी।
उनकी मांगों में समुदाय के युवाओं के लिए वित्तीय सहायता के अलावा ब्राह्मण लड़के-लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा और प्रत्येक जिले में छात्रावास की स्थापना भी शामिल है।
रणनवरे ने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का अभियान चलाया था, लेकिन सरकारी प्रतिनिधियों द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया था।
भाषा
योगेश सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)