मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया |

मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2025 / 08:58 PM IST
,
Published Date: March 30, 2025 8:58 pm IST

नागपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नागपुर दौरे से पहले विदर्भ क्षेत्र को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर रविवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (वीआरएएस) के कार्यकर्ताओं समेत हिरासत में लिये गये इन लोगों ने अलग राज्य के गठन की मांग को लेकर काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी।

अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शनिवार रात से शुरू हुई और आज (रविवार) सुबह तक जारी रही।

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को जोन-2 के पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया, “गिट्टीखदान, अंबाझरी, कोतवाली, वाथोडा थानाक्षेत्र से 40 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह से ही नागपुर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच आरएसएस मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दीक्षाभूमि का भी दौरा किया जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था।

उन्होंने बताया कि मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी जो ‘माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर’ का नया विस्तार भवन है।

इस सेंटर का नाम आरएसएस प्रमुख दिवंगत माधवराव गोलवलकर के नाम पर रखा गया है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)