ठाणे में बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के उपकरण नष्ट किए गए |

ठाणे में बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के उपकरण नष्ट किए गए

ठाणे में बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के उपकरण नष्ट किए गए

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : September 5, 2024/3:39 pm IST

ठाणे, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में बालू खनन की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की नौका और अन्य उपकरण जब्त करके उन्हें नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राजस्व विभाग ने मंगलवार को मुंब्रा-कलवा रेल पुल के बीच पारसिक में अभियान चलाया। विज्ञप्ति में कहा गया कि खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीन और नौकाओं के मालिकों और ऑपरेटर को पकड़ा नहीं जा सका क्योंकि वे दल को देखकर मौके से फरार हो गए।

विज्ञप्ति में कहा कि कुल 1.16 करोड़ रुपये की कीमत का बालू का ढेर, नौका और अन्य सामग्री जब्त की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि किरण पावल और अन्य के खिलाफ कलवा पुलिस थाने में महाराष्ट्र भूमि राजस्व संहिता के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)