ठाणे जिले में मकोका के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार |

ठाणे जिले में मकोका के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

ठाणे जिले में मकोका के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 10:19 AM IST
,
Published Date: January 24, 2025 10:19 am IST

ठाणे, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले और चोरी एवं झपटमारी के मामलों में वांछित 24 वर्षीय एक आरोपी को ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने बुधवार को भिवंडी शहर में अली सरफराज जाफरी उर्फ ​​शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल समेत 2.65 लाख रुपये का चोरी का सामान जब्त किया है।

अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति वाहन चोरी और झपटमारी में संलिप्त था और विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers