ठाणे, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संपत्ति को लेकर अपने रिश्तेदार, सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र ने 11 अगस्त को कल्याण निवासी मुकेश श्यामसुंदर कुमार (62) की जहर देकर हत्या कर दी थी। उन्होंने उसके शव को एक बैग में भरकर 14 अगस्त को कल्याण-नगर रोड के पास फेंक दिया था।
यद्यपि पुलिस को शव के बारे में 15 अगस्त को ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन कुमार के संबंध में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने में देरी होने के कारण वे तत्काल उसकी पहचान नहीं कर सके। कुमार के बच्चे विदेश में रहते थे।
ठाणे ग्रामीण पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रकाश साहिल द्वारा हाल में प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस वराप गांव पहुंची, जहां कुमार के चचेरे भाई अजय कुमार मिश्रा रहते हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मिश्रा और उसके 17 वर्षीय बेटे से पूछताछ की जिसमें उन्होंने सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या की बात कबूल कर ली। बृहस्पतिवार को व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बेटे को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मिश्रा पुलिस हिरासत में है जबकि उसके नाबालिग बेटे को भिवंडी के किशोर सुधार गृह में भेज दिया गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र अभिनेत्री कार
3 hours ago