मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) मुंबई के बांद्रा में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति घटना के दिन सुबह सात बजे तक उसी इलाके में ही था और वह एक बस स्टॉप पर सोया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को दिन में ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में घुस आया था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था।
पुलिस ने बताया कि वह (आरोपी) 15 जनवरी देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था।
अधिकारी ने बताया, “घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा। बाद में वह ट्रेन में सवार होकर वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा।”
अधिकारी के मुताबिक, “हमारी जांच में सामने आया कि आरोपी सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश कर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के जरिये अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के कर्मचारियों ने देखा, जिसके बाद घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ और हमले का कारण बना।”
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में मौजूद एक घरेलू सहायिका से बहस शुरू कर दी और एक करोड़ रुपए मांगे। शोरगुल सुनकर सैफ वहां पहुंचे और उसे सामने से पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया, “आरोपी घबरा गया और उसने सैफ की पीठ पर चाकू मार दिया। बाद में सैफ ने फ्लैट को बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि आरोपी अंदर फंसा हुआ है। हालांकि आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वह अंदर घुसा था। हमने उसके बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामान बरामद किया है।”
अधिकारी ने बताया कि इन वस्तुओं से पुलिस को संदेह है कि उसका आपराधिक इतिहास हो सकता है।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को घटना के बारे में खबरों और सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया, क्योंकि बांद्रा थाने के एक कर्मी ने सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) को अपने पास रख लिया था और इसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के साथ साझा नहीं किया गया था।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खुश हूं कि सैफ ठीक हो रहे हैं : सोहा…
7 mins agoAttack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान,…
2 hours ago