मुठभेड़ में बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत : पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न |

मुठभेड़ में बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत : पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुठभेड़ में बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत : पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : September 24, 2024/7:19 pm IST

पुणे, 24 सितंबर (भाषा) बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की कथित पुलिस मुठभेड़ में मौत का जश्न मनाने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुणे में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं।

कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बधाई भी दी।

शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख प्रमोद भानगिरे ने कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर और पेड़े बांटकर जश्न मनाया।

भानगिरे ने कहा, “हम राज्य सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को बधाई देते हैं। पुलिस ने जो भी कार्रवाई की, वह बेहतरीन थी।”

उन्होंने कथित मुठभेड़ पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष की आलोचना की।

भानगिरे ने कहा, “घटना की आलोचना करने और उस पर संदेह जताने के बजाय विपक्ष को पुलिस का समर्थन करना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।”

बदलापुर के एक स्कूल में किंडरगार्टन की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी अक्षय शिंदे (24) सोमवार शाम मुंब्रा बाईपास के पास कथित मुठभेड़ में उस समय मारा गया, जब उसने अपनी पूर्व पत्नी की शिकायत के आधार पर दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में ले जाते समय एक पुलिसकर्मी की बंदूक कथित तौर पर छीन ली।

भाषा पारुल धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)